तिरंगे पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने महबूबा से मांगा इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिरंगे पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने महबूबा से मांगा इस्तीफा

NULL

कांग्रेस पार्टी ने तिरंगे को लेकर जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर आज उनका इस्तीफा मांगा और कहा कि तिरंगे के अपमान का किसी को भी अधिकार नहीं है।

1555521217 congress600

पार्टी ने कहा कि उन्होंने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और BJP से कहा कि वह यह बताएं कि जम्मू & कश्मीर सरकार में उसकी गठबंधन सहयोगी PDP और मुख्यमंत्री किस तरह की आजादी की वकालत कर रहे हैं।

1555521217 bjp

कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता रवींद शर्मा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। तिरंगे के साथ बड़े-बड़े बलिदान और राष्ट्र का सम्मान जुड़ा है, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि महबूबा को राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी रूप में उदाहरण देने का और तिरंगा का अपमान कर राष्ट्रवादी भवानाओं को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है, चाहे इसके पीछे उनका तर्क या संदर्भ कुछ भी हो।

1555521218 dhara 370

नयी दिल्ली में शुक्रवार को एक प्रोग्राम में महबूबा ने कहा था, ये कौन कर रहा है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? (अनुच्छेद 35-ए को चुनौती)। मैं आपको बताना चाहती हूं कि काफी जोखिम के बावजूद मेरी पार्टी समेत अन्य जो पार्टियां यहां (जम्मू-कश्मीर में) तिरंगे को थामे हुए हैं..। मुझे कोई संदेह नहीं कि फिर कोई उसे (राष्ट्रीय ध्वज) थामने वाला नहीं होगा (अगर इस अनुच्छेद से छेड़छाड़ की गई) शर्मा ने भाजपा पर भी निशाना साधा और उस पर राज्य में सथा में बने रहने की खातिर (गठबंधन के) एजेंडा को छोड़ देने का आरोप लगाया।

1555521218 mehbooba mufti1

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती के कथन पर हमें भाजपा से जवाब चाहिए। यहां तक कि वह एनआईए जांच की उपयोगिता पर सवाल खड़े कर रही हैं और अपने अतार्किक तथा बेहद आपथिजनक एजेंडा का प्रचार कर रही हैं। शर्मा ने पूछा कि उनकी गठबंधन सहयोगी पीडीपी किस तरह की आजादी की वकालत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी हैं।

BJP ने कल महबूबा की टिप्पणियों पर हैरत जताई थी और जोर देकर कहा था कि संविधान का अनुच्छेद 35-ए जो राज्य को विशेष दर्जा देता है वह पवित्र गाय की तरह नहीं है जिसे छुआ नहीं जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।