कश्मीर में चिल्ले कलां शुरू, श्रीनगर का पारा पहुंचा माइनस 8.5 डिग्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में चिल्ले कलां शुरू, श्रीनगर का पारा पहुंचा माइनस 8.5 डिग्री

कश्मीर में चिल्ले कलां की शुरुआत हो गई है। इसके पहले दिन ही कड़ाके की ठंड पड़ी।

कश्मीर में चिल्ले कलां की शुरुआत हो गई है। इसके पहले दिन ही कड़ाके की ठंड पड़ी। श्रीनगर में शुक्रवार रात का पारा सामान्य से 6.5 डिग्री लुढ़कर माइनस 8.5 डिग्री चला गया। यह सीजन की सबसे सर्द रात रही। श्रीनगर में 50 साल में दूसरी बार और 90 साल में तीसरी बार न्यूनतम पारा गिरने के चलते सबसे सर्द रात रही है। डल झील समेत घाटी के कई हिस्सों में जल निकाय जम गए हैं। पाइपों में पानी जमने से जलापूर्ति प्रभावित है। जम्मू संभाग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

श्रीनगर में आज बफबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार रविवार को कुछ हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है। 27-28 दिसंबर को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और चिनाब वैली एवं पीरपंजाल रेंज के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। 31 दिसंबर को भी बर्फबारी हो सकती है। इस दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है। खासकर कश्मीर के अधिकांश इलाकों में 26 दिसंबर तक 1-3 डिग्री तक पारे में गिरावट आएगी।

Kashmir Weather Today

पहलगाम में पारा माइनस 8.6 डिग्री

पहलगाम में शुक्रवार की रात का पारा माइनस 8.6 और गुलमर्ग में माइनस 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। 40 दिनों के बाद 20 दिनों का चिल्ले खुर्द और 10 दिनों का चिल्ल बच्चा होता है।

श्रीनगर में सबसे न्यूनतम तापमान

13 दिसंबर 1934 : माइनस 12.8

21 दिसंबर 1974 : माइनस 10.3

21 दिसंबर 2024 : माइनस 8.5

13 दिसंबर 1986 : माइनस 7.9

18 दिसंबर 2018 : माइनस 7.7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।