J&K : पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के घर में घुसी कार, सुरक्षाबलों ने सं‌दिग्ध को मार गिराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के घर में घुसी कार, सुरक्षाबलों ने सं‌दिग्ध को मार गिराया

NULL

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार सवार जबरन उनके घर में घुस कर तहस-नहस करने की कोशिश करने लगा। फारुख अब्दुल्ला के घर घुसने की कोशिश कर रहे युवक को जवानों ने मार गिराया। मरफास शाह नाम का यह शख्स कार के साथ घर में घुस गया, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेरकर ढेर कर दिया।

 

जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह जमवाल ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला के घर में मरफास शाह नाम के शख्स ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। पूंछ का रहने वाला यह शख्स तेज रफ्तार एसयूवी में वीआईपी गेट से अंदर घुसा। उसके पास कोई हथियार नहीं था. वो निहत्था था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।’

शनिवार की सुबह कार में सवार मरफास शाह तूफानी रफ्तार के साथ जम्मू के भठंडी इलाके में स्थित उमर अब्दुल्ला के घर की तरफ आया। इससे पहले कि अब्दुल्ला के घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते वो गेट तोड़कर अंदर जा पहुंचा। इसके बाद जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिए और वहीं पर ढेर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह शख्स अब्दुल्ला के घर के अंदर अपर लॉबी तक पहुंच गया था। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी और कहा, ‘एक युवक मेरे घर के अंदर घुसा और अपर लॉबी तक जा पहुंचा. घटना से संबंधित अन्य जानकारी का इंतजार है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने चेक प्वॉइंट्स की जांच की है और उस युवक के बारे में पता लगाया है जिसने उनके घर में घुसने की कोशिश की।’

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला अभी संसद में चल रहे मॉनसून सत्र के लिए दिल्ली में हैं। वह श्रीनगर से लोकसभा सांसद हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।