BREAKING NEWS :जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC के पास हुआ बीएसएफ का एक जवान लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BREAKING NEWS :जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC के पास हुआ बीएसएफ का एक जवान लापता

बालाकोट सेक्टर में भरनी पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जवान के लापता होने की सूचना शुक्रवार के दिन

स्वर्ग से सुंदर दिखने वाला जम्मू कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जहां हर दिन आतंकी हमले होते रहते हैं जहां आतंकियों का भय लोगों के बीच पैदा हो चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि देश के हर कोने के लोग जब भी जम्मू कश्मीर का नाम सुनते हैं तो सबसे ज्यादा और सबसे पहले आतंकी शब्द का इस्तेमाल करके ही वहां के बारे में सोचना शुरु करते हैं वह कहते हैं कि वह तो आतंकियों का एरिया है। जम्मू कश्मीर के सुंदरता में सिर्फ एक ही दाग है और वह है जिसके अंदर होने वाले आतंकी हमले। हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूंछ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देने वाली है। जी हां पहुंच के लाइन का कंट्रोल के पास एक बीएसएफ जवान के लापता  होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह जवान बिहार का रहने वाला था। वही 9 सितंबर के दिन यह जवान बालाकोट सेक्टर में भरणी पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था। 
सर्च ऑपरेशन से भी नहीं मिला जवान
बालाकोट सेक्टर में भरनी पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जवान के लापता होने की सूचना शुक्रवार के दिन मिली है। बीएसएफ के जवानों ने इस लापता कांस्टेबल की तलाशी के लिए छानबीन भी जारी कर दी है। उन्होंने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है लेकिन फिर भी जवान का कोई पता नहीं लगा।अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।