जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा पर भाजपा की पैनी नजर, अमित शाह करेंगे दिल्ली में अहम बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा पर भाजपा की पैनी नजर, अमित शाह करेंगे दिल्ली में अहम बैठक

जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की स्तिथि को लेकर बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री

जम्मू कश्मीर  और लेह लद्दाख की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार काफी सचेत मोड पर रहती है। केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह इन राज्यों की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं का जायजा लेलने के लिए बुधवार में व्यापक तौर से उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। आपको बतां दें कि इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि स्थिति का सही तरीकें से जायजा लिया जा सकें। 
सुरक्षा को लेकर दिल्ली में होगी अहम बैठक
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में दो अहम बैठकें करने वाले हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों में उपराज्यपाल समेत डीजी बीएसएफ, डीजी सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर के डीजीपी सहित आईबी और रॉ चीफ भी शामिल रहेंगे। बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर सुरक्षाबलों की रणनीति और लद्दाख की सुरक्षा व्यवस्था समेत विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
युक्रेन युद्ध हो या कोरोना टिका,प्रधानमंत्री की राय विभिन्न मसलो पर दुनिया  भर मे ली जाती है : अमित शाह - sanatandharmparishad
सूत्रों के मुताबिक शाम 4 बजे जम्मू कश्मीर की उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आज हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के साथ साथ बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर बातचीत होगी। इसके अलावा सीमा पर बढ़ रही ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसके पहले लद्दाख के उपराज्यपाल दोपहर 3 बजे अमित शाह से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।