भाजपा ने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई अथवा न्यायिक जांच की मांग की  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई अथवा न्यायिक जांच की मांग की 

NULL

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी भाजपा ने कठुआ में एक नाबालिग के बलात्कार और हत्या मामले की जांच के दौरान लोगों को कथित रूप से परेशान किए जाने पर दुख और आक्रोश प्रकट करते हुए इस मामले की सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराने की मांग की। एक बयान में राज्य भाजपा प्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता ने दावा किया कि जांच एजेंसियां जिस तरह से मामले की जांच कर रही हैं उससे इलाके में बड़े पैमाने पर सामूहिक पलायन हुआ है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। आठ साल की एक लड़की का शव17 जनवरी को रसाना से मिला था। वह इससे एक हफ्ता पहले से लापता थी। सरकार ने23 जनवरी को मामले की जांच का जिम्मा राज्य पुलिस की अपराध शाखा के हवाले कर दिया था, जिसने लड़की के अपहरण और हत्या में कथित रूप से शामिल होने पर एक विशेष पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले एक विशेष जांच दल ने 15 वर्ष के एक लड़के को गिरफ्तार करके यह दावा किया था कि उसने लड़की को गला घोंटकर मार डाला क्योंकि उसने बलात्कार के प्रयास का विरोध किया था। कठुआ के लोगों की मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग का समर्थन करते हुए भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए हालांकि उन्होंने जांच एजेंसियों के मामले की जांच के तरीके पर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है, जिसकी वजह से वह इलाका छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘’ अगर कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस तरह आतंक फैलाएंगी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और हालात बेकाबू हो सकते हैं।’’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।