जम्मू : भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने पांच गैर-कश्मीरी श्रमिकों की निर्मम हत्या किए जाने की बुधवार को निंदा की और घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाने की प्रशासन से अपील की।
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पांच प्रवासी श्रमिकों को मार डाला था। वहीं इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गयी।
पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 11 गैर-कश्मीरी नागरिकों की हत्या कर दी है। मृतकों में चार ट्रक चालक और एक सेब व्यापारी शामिल हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘राष्ट्र- विरोधी ताकतें कश्मीरी अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्रोतों पर्यटन और बागवानी आदि को बर्बाद करने पर तुली हुयी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के घृणित कृत्य घाटी में संभावित निवेशकों के बीच डर पैदा करने के लिए हैं जो इसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, रोजगार पैदा करने तथा इसके समग्र विकास के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में महत्वपूर्ण हैं।’’
भाजपा नेता ने प्रशासन और सरकार से सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा करने, खुफिया नेटवर्क को बढ़ावा देने और आतंकी नेतृत्व को खत्म करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी के लिए शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों की हत्या मानव अधिकारों के उल्लंघन का सबसे खराब रूप है जिसकी उदारवादियों और पक्षपाती पश्चिमी मीडिया द्वारा अनदेखी की जाएगी।’’