कठुआ में आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन, जैश के दो मददगार गिरफ्तार Big Action By The Army After Terrorist Attack In Kathua, Two Jaish Helpers Arrested
Girl in a jacket

कठुआ में आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन, जैश के दो मददगार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में जैश-ए-मुहम्मद (JEM) के दो मददगारों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता पाने का दावा किया है। इन दोनों ने आतंकी हमले में जैश की मदद की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा, “इन दो आतंकी मददगारों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इनसे आतंकवादियों को रणनीतिक और दूसरी सहायता देने में शामिल और लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।”

  • कठुआ आतंकी हमले में JEM के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है
  • इन दोनों ने आतंकी हमले में जैश की मदद की थी
  • कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है

सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने किया था हमला



10 जुलाई को कठुआ कस्बे से 150 दूर बदनोटा गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सेना को सूचना मिली है। सेना ने शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें शीर्ष पैरा कमांडो और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं।]

DGP ने शहीद जवानों को दी थी श्रद्धांजलि



घटना के बाद से ही भारतीय सेना मोर्चा संभालते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है । साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कठुआ में हुए आंतकी हमले में शहीद पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। भारतीय सेना और पश्चिमी कमान ने 8 जुलाई को जम्मू के कठुआ सेक्टर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए पांच सैनिकों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। सेना कमांडर और सभी रैंक शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। संयुक्त अभियान जारी है। हमले के बाद रक्षा सचिव ने एक कड़ा संदेश दिया और कहा, ‘मैं कठुआ के बदनोटा में हुए आतंकवादी हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा। भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हराएगा।’ यह टिप्पणी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।