भारत जोड़ो यात्रा:आज शाम राहुल गांधी कश्मीर में यात्रा के साथ करेंगे एंट्री, महबूबा से लेकर अब्दुल्ला भी होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत जोड़ो यात्रा:आज शाम राहुल गांधी कश्मीर में यात्रा के साथ करेंगे एंट्री, महबूबा से लेकर अब्दुल्ला भी होंगे शामिल

आज शाम भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव होने वाला है इसी बीच आपको बता दें आज शाम

आज शाम भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव होने वाला है इसी बीच आपको बता दें आज शाम ये यात्रा कश्मीर पहुंचने वाली है जहां इस यात्रा में बड़े बड़े नेता भी शामिल होंगे। और ध्यान देने वाली बात ये है कि कश्मीर में यात्रा एक खतरे का संकेत भी दें रहे है। फिलहाल देखें तो कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है। 
आज शाम राहुल गांधी कश्मीर में यात्रा के साथ करेंगे एंट्री
जानकरी के मुताबिक राहुल गांधी आज शाम 6 बजे कठुआ के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे। यात्रा पंजाब के पठानकोट होते हुए कठुआ पहुंचेगी। इसके बाद राहुल गांधी शाम को कठुआ में विश्राम करेंगे और वहीं विश्राम करेंगे। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है। 
वह पिछले 8 दिनों से यहां टहल रही हैं। अब जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पठानकोट में रैली करेंगे। बात सुरक्षा की करें तो, सुरक्षा एजेंसियों ने भी जम्मू-कश्मीर में राहुल की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सूत्रों के मुताबिक पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी और शिवसेना नेता संजय राउत लखनपुर में राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में एक विशाल रैली के साथ होगा। आखिरी में आपको बता दें यात्रा कश्मीर के अलग अलग हिस्सों से होकर गुजरने वाली है और कश्मीर में ही रोड़ शो के साथ इस यात्रा का समापन हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।