आयुष्मान भारत कार्ड: 5.64 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड श्रीनगर में जारी, जिला उपायुक्त ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुष्मान भारत कार्ड: 5.64 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड श्रीनगर में जारी, जिला उपायुक्त ने दी जानकारी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले दिनों श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद की अध्यक्षता में सभी विभागों

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले दिनों श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- सेहत योजना (एबी-पीएमजेएवाई-सेहत) के तहत श्रीनगर में 5.64 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड जारी किए गए।
वही, बैठक के दौरान कहा गया कि श्रीनगर जिले में 1,67,538 परिवारों को कवर करते हुए 5,64,404 गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं और केंद्रीय योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है और शेष लाभार्थियों को कम से कम समय में इसके तहत लाया जाएगा। बैठक के दौरान श्रीनगर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-सेहत लागू करने से संबंधित वर्तमान स्थिति और प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को दिया आदेश 
हालांकि, बैठक में सेहत योजना के लिए पंजीकरण में तेजी लाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को जन आंदोलन के लिए निर्देश पारित किए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी छूटी हुई आबादी को योजना के तहत कवर किया जाए, ताकि वे गोल्डन कार्ड के लाभों के हकदार हो सकें।
बता दें, जिला उपायुक्त ने सभी जोनल चिकित्सा अधिकारियों, तहसील आपूर्ति अधिकारियों को अतिरिक्त प्रयास करने और संबंधित स्टोर कीपरों/उचित मूल्य दुकान मालिकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में छूटी हुई आबादी को जुटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि लोगों को जरूरत के समय गोल्डन कार्ड होने का लाभ मिल सके जो केंद्र सरकार की एबी-पीएमजेएवाई योजना के साथ अभिसरण में फ्लोटर आधार पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक मुफ्त सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।