जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद चरम पर : सत्यपाल मलिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद चरम पर : सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को ही बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि जिन राज्यों में भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद चरम पर है वहां की सरकारों ने केंद्र से मिलने वाली सहायता का पूरी तरह इस्तेमाल कभी नहीं किया। पटना विश्वविद्यालय में आयोजित एक व्याख्यान में बिहार के पूर्व राज्यपाल मलिक ने अलगाववादी तत्वों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

हम कश्मीर के मामले में पाकिस्तान का कोई दखल बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी से कोई बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र उदारता के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धन उपलब्ध करा रहा है, जो राज्य में शांति लाने के लिए आवश्यक है लेकिन राज्य में शासन में शीर्ष पर बैठे लोग कभी भी खरे नहीं उतरे। जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद अपने चरम पर है।

गौरतलब है की जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को ही बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात हमलावर ने अनिल परिहार पर गोलियों की बैछार कर दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

वहीं, मौके पर मौजूद अनिल परिहार के भाई अजीत परिहार को भी गोली लगी। गोली लगने के बाद वो गंभीर रूप से घायल गए। हालांकि, कुछ देर में उनकी भी मौत हो गई। हमले की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने हत्या मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।