धारा 370 कश्मीरियों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका किया जाना चाहिए सम्मान : महबूबा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धारा 370 कश्मीरियों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका किया जाना चाहिए सम्मान : महबूबा

NULL

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति देश की प्रतिबद्धता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। धारा370 राज्य को विशेष दर्जे की गारंटी देती है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार की प्रमुख सुश्री महबूबा का यह बयान उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35(ए) पर सुनवायी दो महीने स्थगित होने के चार दिन बाद आया है।

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ‘अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश को कश्मीर को भौगोलिक-सामरिक अवस्थिति का लाभ उठाना चाहिए और आर्थिक गतिविधियों को बढ़वा देने के लिए इसके पारंपरिक मार्गो का फिर से उपयोग में लाना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अभूतपूर्व बहुमत है और वह जम्मू कश्मीर की कहानी को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विचारों की लड़ई है और बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।