गिरफ्तार आतंकी ने साथियों से की हिंसा छोड़ने की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गिरफ्तार आतंकी ने साथियों से की हिंसा छोड़ने की अपील

NULL

जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक आतंकवादी ने चरमपंथियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने का आग्रह किया है। उसने अपने साथियों से यह गुजारिश एक वीडियो में की है जो वायरल हो गई है। आतंकवादी ने दो मिनट के वीडियो में कहा, ‘‘मेरा नाम एजाज़ अहमद गोजरी है। मैं, अपने परिवारों को छोड़, गलत रास्ते पर चले गए और जंगलों में रह रहे दोस्तों सुहैब अखून, मोहसीन मुश्ताक भट और नासिर अमीन द्राज़ी से घर लौटने की गुजारिश करता हूं। मैं नासिर से गुजारिश करता हूं कि वापस आ जाए क्योंकि उसकी मां बहुत बीमार है।’’ यह वीडियो उसके सेना की हिरासत में रहने के दौरान शूट किया गया है।

उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान युवाओं को गुमराह कर रहा है।’’ उत्तर कश्मीर में कल लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें वे चार दहशतगर्द भी शामिल हैं जो 30 अप्रैल को बारामूला में तीन लड़कों की हत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार है। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक स्वयं प्रकाश पाणि ने कल संवाददाताओं को बताया था, ‘‘हमारे पास यह बताने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं कि गैर कानूनी संगठन लश्कर-ए-तैयबा समूह का हाथ उत्तर कश्मीर में हिंसा भड़काने और बेगुनाह लोगों की हत्या करने में है।’’

वीडियो में गोजरी यह कहते सुना जा सकता है कि सेना ने उसे मारने के बजाय गिरफ्तार कर ‘नई जिंदगी’ दी है।उसने कहा, ‘‘हमने सैन्य कर्मियों पर गोलियां चलाईं लेकिन उन्होंने हम पर गोलियां नहीं चलाईं। मैं मौके से भागकर जंगल में छुप गया, लेकिन सेना ने मुझे ढूंढ लिया और मुझे मारने के बजाय, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया और मुझे नई जिंदगी दी।’’ गोजरी ने कहा, ‘‘हमारे पाकिस्तान में बैठे नेता, भारतीय सेना के बारे में हमें गलत जानकारी देते हैं जो सच नहीं है। आपको आना चाहिए और सेना के अफसरों से मिलना चाहिए। यह एक साजिश है जिसमें वे (पाकिस्तानी) हमारी जिंदगियों से खेल रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।