JK में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, शोंपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढ़ेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JK में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, शोंपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढ़ेर

शोंपियां में सेना का ऑपरेशन सफल, लश्कर का आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोंपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मारा गया। पहलगाम हमले के बाद जारी सर्च ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। माना जा रहा है कि ये आतंकी पाकिस्तानी हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख के इनाम की घोषणा की है।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आज सुबह-सुबह जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। शोंपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन आतंकियों को ढ़ेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां कम से कम तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में दाखिल हुए हैं। जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

आतंकियों की जानकारी के लिए लगाए गए पोस्टर

पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद सुरक्षाबल लगातार इन आतंकियों की धरपकड़ में लगे हुए हैं। इसके अलावा पहलगाम हमले के आतंकियों की तलाश भा जारी है। पूरी घाटी में चप्पे चप्पे पर उन चार आतंकियों के पोस्टर लगाए गए है, इसके साथ घोषणा की गई है कि आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख तक का इनाम दिया जाएगा।

Terrorist Poster

पाकिस्तानी थे आतंकी

सूत्रों के अनुसार, बसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान कर ली गई है, जिनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आसिफ शेख बताए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे, जो आपस में पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे साफ है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। आदिल अहमद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, जबकि आसिफ शेख जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। यह भी पता चला है कि हमले के दौरान एक-दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहना हुआ था और उन्होंने पूरे हमले को रिकॉर्ड किया।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी, जिनमें से ज्यादातर हिंदू धर्म से थे। इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में काफी गुस्सा था। इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया था और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था।

पहलगाम के आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगे 20 लाख के इनाम वाले पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।