जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलट घायल, रवाना हुई रेस्क्यू टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलट घायल, रवाना हुई रेस्क्यू टीम

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार से सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार से सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। पुलिस और सेना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की टीम को शिवगढ़ धार की ओर रवाना कर दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्रैश की इस घटना में दो पायलट घायल हो गए हैं। 
डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि स्थानीय लोगों ने उधमपुर के पटनीटॉप इलाके के पास एक हेलीकॉप्टर के गिरने की सूचना दी थी।  हमनें टीम को इलाके के लिए रवाना कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 3 अगस्त को एक आर्मी हेलीकाप्टर रंजीत सागर डैम लेक में क्रैश हो गया था. यह घटना जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई थी जिसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।