जम्मू-कश्मीर : आर्मी डॉग 'Zoom' ने अस्पताल में तोड़ा दम, अनंतनाग एनकाउंटर में हुआ था घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : आर्मी डॉग ‘Zoom’ ने अस्पताल में तोड़ा दम, अनंतनाग एनकाउंटर में हुआ था घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल गए आर्मी डॉग ‘Zoom’ का गुरुवार दोपहर निधन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल गए आर्मी डॉग ‘Zoom’ का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। श्रीनगर में सेना के पशु चिकित्सा अस्पताल में भर्ती ज़ूम ने दोपहर 12:00 के करीब दम तोड़ दिया। बीते सोमवार (10 अक्टूबर) को आतंकियों पर काल बनकर टूटे जूम को मुठभेड़ के दौरान दो गोलियां लगी थी।  
सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 54 AFVH (एडवांस फील्ड वेटरनरी हॉस्पिटल) में उपचाराधीन आर्मी डॉग जूम का आज दोपहर करीब 12:00 बजे निधन हो गया। वह लगभग 11:45 बजे तक अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा था, लेकिन वह अचानक हांफने लगा और गिर पड़ा। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बीते दिन बताया था कि सर्जरी के बाद आर्मी डॉग जूम की हालत स्थिर है। उसके टूटे हुए पिछले पैर में प्लास्टर हो गया और चेहरे पर छींटे की चोटों का इलाज किया गया। अगले 24-48 घंटे उसके लिए गंभीर हैं। ज़ूम के साहस की खबरें सुन देशभर में उसके लिए दुआओं का दौर जारी था। लेकिन, वह आज दुनिया को अलविदा कह गया।
अनंतनाग एनकाउंटर के दौरान Zoom को लगी थी गोलियां
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान उसने आतंकियों से लोहा लेते हुए जूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जूम को उस घर को खाली कराने का काम सौंपा गया था जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। ऑपरेशन के दौरान, कुत्ते ने उन्हें पहचाना और उन पर हमला किया, लेकिन उसे दो गोलियां लग गईं जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि गोलियां लगने के बावजूद जूम लड़ता रहा। 
जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) ब्रीड का जूम दक्षिण कश्मीर में कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा था। भारतीय सेना के चिनार कोर के अनुसार, जूम एक फोर्स असॉल्ट है जो हमला करने के लिए जाना जाता है। इसे आज्ञाकारी और क्रूर होने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।