सेना प्रमुख नरवणे ने LOC के अग्रिम इलाकों का किया दौरा,घुसपैठ रोधी अभियानों की दी गयी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेना प्रमुख नरवणे ने LOC के अग्रिम इलाकों का किया दौरा,घुसपैठ रोधी अभियानों की दी गयी जानकारी

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। नरवणे ने मंगलवार को जम्मू

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। नरवणे ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाकों में जाकर जवानों से मुलाकात की। सेना प्रमुख को क्षेत्र में जमीनी स्थिति तथा वहां चल रहे घुसपैठ रोधी अभियानों की जानकारी दी गयी।
नरवणे ने व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया
अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने बताया कि नरवणे ने व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जायजा लिया। 
1634630159 army 67
वह जम्मू कश्मीर का दौरा ऐसे वक्त में कर रहे हैं जब कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों को चुन-चुन कर मारने की घटनाएं बढ़ी हैं। घाटी में इस महीने आतंकवादियों ने 11 नागरिकों की जान ली है। जम्मू-कश्मीर में इस महीने आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। आतंकी गैर-कश्मीरियों की टारगेट किलिंग कर रहे हैं। वहीं, सेना के जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एनकाउंटर कर रहे हैं। 


पिछले 10 दिनों में सेना ने  13 आतंकवादी  किए ढेर

घाटी में आततंकवादियों ने एक नई रणनीति पर काम करना शुरू किया है। आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए हिट एंड रन की स्ट्रैटजी अपना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , सिविलयन को निशाना बनाने के बाद ये आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर के साथ मिलकर काम करने लगते हैं। इसी वजह से एनआईए और पुलिस ने नए इन आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ एंटी-टेरर ऑपरेशंस शुरू किए हैं। पिछले दस दिनों में सेना के जवानों ने नौ एनकाउंटर्स किए हैं, जिसमें 13 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।