कश्मीर के एक और युवा ने छोड़ा आतंकवाद का रास्ता , मां की पुकार सुनकर लौट आया घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर के एक और युवा ने छोड़ा आतंकवाद का रास्ता , मां की पुकार सुनकर लौट आया घर

NULL

जम्मू कश्मीर के एक और युवा ने हिंसा और आतंकवाद का रास्ता छोड़कर अपनी मां की पुकार सुनकर घर लौट आया है। पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू कश्मीर पुलिस के आधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर आज कहा, ‘दक्षिण कश्मीर में एक और युवा अपने परिवार और दोस्तों की सतत प्रयासों के बाद घर लौट आया है। हम इसका स्वागत करते हैं और पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हैं।’ सुरक्षा कारण से युवा से जुड़ अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया गया है।

पुलिस महानिदेशक डॉ। एसपी वैद्य ने ट्वीट किया, ‘हिंसा का रास्ता छोड़कर घर लौटने की एक और मां की पुकार सुन ली गयी। ईश्वर परिवार को आशीष प्रदान करे और दूसरों का पथ प्रदर्शित करे।’

तहरीक-ए-हुर्रियत के चैयरमैन मोहम्मद अशरफ सहराई के बेटे जुनैद समेत छह युवाओं ने वर्ष 2018 में अभी तक आतंकवाद और हिंसा का दामन थामा है। सहराई ने अपने बेटे से घर वापस लौटने की अपील करने से मना कर दिया जबकि अन्य अभिभावक अपने बेटों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील कर रहे हैं।

नवंबर 2017 में फुटबॉलर से आतंकवादी बने माजिद के घर लौटने के बाद से अब तक कई युवा हिंसा और आतंकवाद का रास्ता छोड़कर घर लौट चुके हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।