Anantnag Encounter News : रात भर से जारी मुठभेड़ खत्म, हिज्बुल का कमांडर ढेर, 3 जवान घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anantnag Encounter News : रात भर से जारी मुठभेड़ खत्म, हिज्बुल का कमांडर ढेर, 3 जवान घायल

अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं।  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के रिशीपोरा में शुक्रवार शाम घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने एके-47 समेत आपत्ति जनक सामग्री की बरामद
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि, मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर निसार खांडे मारा गया। पुलिस ने आईजीपी कुमार के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचएम के कमांडर निसार खांडे को मार गिराया गया। उसके पास से एक एके-47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इसके अलावा सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

1654313181 encounter

पिछले महीने भी ढेर हुआ था हिज्बुल का एक आतंकी
पुलिस के मुताबिक आतंकी खांडे पिछले एक महीने में अनंतनाग में मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का दूसरा कमांडर था। इससे पहले सात मई को पहलगाम के जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर अशरफ खान उर्फ ??अशरफ मौलवी और उसके दो साथी मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।