जम्मू-कश्मीर : भालवाल में मिला PIA लिखा हुआ विमान आकार का गुब्बारा, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : भालवाल में मिला PIA लिखा हुआ विमान आकार का गुब्बारा, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के भालवाल इलाके से विमान के आकार का एक गुब्बारा बरामद किया, जिसके बाद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के भालवाल इलाके से विमान के आकार का एक गुब्बारा बरामद किया है। पीआईए लिखा हुआ विमाननुमा गुब्बारा मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। गुब्बारे को अपने कब्जे में लेते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में पीआईए लिखा है और इसके अलावा उसके एक हिस्से पर पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह भी बना है। यह पहली बार नहीं है कि जब जम्मू-कश्मीर में पीआईए लिखा जहाज नुमा गुब्बारा मिला हो। इससे पहले ऐसा ही एक गुब्बारा पुलिस ने 10 मार्च को हीरानगर सेक्टर के सोत्रा ​​चक गांव से बरामद किया था। 
1615882510 pis
हवा से भरा तथा एक धागे से बंधे हुए इस गुब्बारे का साइज करीब 1.5 फीट था। पीआईए लिखे हुए इस तरह के गुब्बारे पाकिस्तान की नापाक हरकतों की ओर साफ़ इशारा करते हैं। 24 फरवरी को भी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे गांव लौंडी में चांद तारा नुमा एक गुब्बारा मिला था। हालांकि, पुलिस के द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।