उधमपुर में गरजे अमित शाह, कहा- अफस्पा को कोई कमजोर नहीं कर सकता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उधमपुर में गरजे अमित शाह, कहा- अफस्पा को कोई कमजोर नहीं कर सकता

NULL

उधमपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) पर उसके रुख के लिये आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अफस्पा को कोई कमजोर नहीं कर सकता क्योंकि भाजपा सुरक्षा बलों के समर्थन में चट्टान की तरह खड़ी रहेगी। उधमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, कांग्रेस और उसके नेताओं अपने घोषणापत्र में अफस्पा को कमजोर करने और राजद्रोह के उपबंधों को वापस लेने की घोषणा पर शर्म आनी चाहिये।

भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित रैली में शाह ने कहा, अफस्पा को कोई कमजोर नहीं सकता क्योंकि भाजपा सुरक्षा बलों के पीछे चट्टान की तरह खड़ी रहेगी, जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वहां से एक भी गोली चली तो हम यहां से गोले दागेंगे। शाह ने कहा, भाजपा किसी को भी जम्मू-कश्मीर को भारत से छीनने नहीं देगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपना घोषणापत्र जारी करते हुए वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो वह जम्मू-कश्मीर में अफस्पा कानून की समीक्षा करेगी। उसने भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को रद्द करने का प्रस्ताव भी रखा जो ‘देशद्रोह’ के अपराध को परिभाषित करती है। पार्टी का कहना है कि इसका दुरुपयोग किया गया है और यह बाद के कानूनों के कारण निरर्थक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।