अमरनाथ यात्रा का आज हो गया समापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरनाथ यात्रा का आज हो गया समापन

NULL

जम्मू & कश्मीर में 40 दिन तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आज समापन हो गया और भगवान शिव के जयकारों के बीच इस वर्ष 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए है।

बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की यात्रा करने वाली तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादी हमला हुआ और इसमें आठ श्रद्धालु मारे गए इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए।

1555521172 baba barfani

हालांकि पिछले 14 वर्ष में यह श्रद्धालुओं की दूसरी सबसे कम संख्या है। पिछले वर्ष कश्मीर में अशांति के चलते 2.20 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के दर्शन किए थे।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि भगवान शिव का पवित्र दंड छडी मुबारक सुबह गुफा मंदिर पहुंच गई है। पवित्र दंड के संरक्षक दीपेन्द गिरि की अगुवाई में साधुओं और श्रद्धालुओं का समूह चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रात्रि विश्राम के बाद पहलगाम
पहुंचा और इसके बाद 42 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके गुफा मंदिर पहुंचा।

1555521173 amarnathattack2

मंदिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद सांझ से पहले पवित्र दंड की वापसी की यात्रा शुरू हो जाएगी और इसे दशनामी अखाड़े के अमरेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।