अमरनाथ के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, कीचड़ में फंसे कई वाहन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरनाथ के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, कीचड़ में फंसे कई वाहन

डोडा में बादल फटने की घटना ठथरी इलाके में गुंटी वनक्षेत्र में तड़के करीब चार बजे हुई, जिससे

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ के बाद डोडा में बादल फटा है। जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गयी, जिससे कुछ वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा है। वहीं गीली मिट्टी के नीचे आ जाने से हाईवे पूरी तरह ब्लॉक हो गया है। बताया जा रहा है बाढ़ का पानी आर्मी कैंप में भी घुस गया। हालांकि आपदा में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना ठथरी इलाके में गुंटी वनक्षेत्र में तड़के करीब चार बजे हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गयी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि कीचड़ में कुछ वाहन फंस गए और हाईवे कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया लेकिन अब इस पर यातायात की आवाजाही बहाल कर दी गयी है।
अमरनाथ हादसे में अब तक 16 की मौत
अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम हुए हादसे में अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। अमरनाथ गुफा स्थल से घायल श्रद्धालुओं को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में आगे के इलाज के लिए नीलगढ़ बालटाल से श्रीनगर के बीएसएफ शिविर में ले जाया जा रहा है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना, पुलिस और आईटीबीपी की टीमों ने शनिवार सुबह बचाव अभियान शुरू कर दिया है। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इतने ही करीब लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि घायलों और लापता लोगों की सही संख्या का पता लगाने के लिए ऑपरेशन अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।