जम्मू-कश्मीर के DGP का आश्वासन, कहा- अमरनाथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के DGP का आश्वासन, कहा- अमरनाथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार प्रदेश के लोगों को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार प्रदेश के लोगों को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।  
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है  
उधमपुर जिले में एक समारोह से इतर डीजीपी ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि भगोड़ा पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ ​​’बाबू सिंह’, हाल में विध्वंसकारी गतिविधियों से संबंधित हवाला धन जब्त किये जाने के मामले में वांछित है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसका पाकिस्तान और उसके समर्थकों द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को जीवित रखने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। 
अमरनाथ मंदिर में अच्छी खासी तादाद में उत्साही भक्तों के आने की उम्मीद  
सिंह ने कहा, ”हमने काफी हद तक कोविड-19 से छुटकारा पा लिया है और इस साल (अमरनाथ मंदिर में) अच्छी खासी तादाद में उत्साही भक्तों के आने की उम्मीद है। भक्तों के लिए आवास शिविरों की क्षमता बढ़ा दी गई है और (सुगम व सफल यात्रा के लिए) सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।” गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद इस बार 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।