श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन सभी उड़ाने रही रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन सभी उड़ाने रही रद्द

श्रीनगर हवाई अड्डे पर रविवार को लगातार दूसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और सभी उड़ानें कश्मीर घाटी

श्रीनगर हवाई अड्डे पर रविवार को लगातार दूसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और सभी उड़ानें कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते रद्द कर दी गई। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर हवाई अड्डे पर रविवार को सभी उड़ाने रद्द कर दी गई और कोई भी उड़ानें यहां नहीं उतरीं।”
अधिकारी ने बताया कि रविवार को 28 उड़ानों का कार्यक्रम बदल दिया गया। उनमें सशस्त्र बलों की उड़ाने भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, “एयरलाइनों ने घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है।”
हवाई अड्डे पर पिछले तीन दिनों से उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गयी थी जबकि शनिवार को कोई उड़ान परिचालन नहीं हुआ था। रविवार को घाटी के ज्यादातर हिस्सों के घने कोहरे में लिपटे होने के कारण दृश्यता घट गयी और खासकर वाहनचालकों को बड़ी परेशानी हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।