पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा जिले के बद्रवान में आज सुबह एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी।

PULWAMA22

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा घटना की राजनीतिक दलों ने की कड़ी निंदा

बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल पर भेज दिया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।