60 - 70 राउंड चली गोलियाँ, पलामू में TSPC उग्रवादियों और सुरक्षाबलों की हुई भीषण मुठभेड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

60 – 70 राउंड चली गोलियाँ, पलामू में TSPC उग्रवादियों और सुरक्षाबलों की हुई भीषण मुठभेड़

झारखंड में आये दिन मुठभेड़ होती रहती हैं जहाँ हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

झारखंड में आये दिन मुठभेड़ होती रहती हैं जहाँ हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली जिसमें 3नक्सलियों को गोली लगी ।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ 
झारखंड में नक्सली वारदातों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। ताजा मामला मेदिनीनगर का है। यहां फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 60-70 राउंड गोलियां चली। बताया जाता है कि बाद में खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें हथियारों का जखीरा मिला।
3 नक्सलियों को लगी गोली 
मुठभेड़ स्थल से मिला हथियारों का जखीरा पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 1 एयरगन, मोबाइल फोन, डायरी, त्रिपाल, जूते और सोलर लाइट बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के बिसराव गांव में गुरुवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रांची के बुढ़मू थानाक्षेत्र अंतर्गत टोंटो एरिया में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवा के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 3 नक्सलियों को गोली लगी थी।
मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली
पलामू एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात में टीएसपीसी उग्रवादी शशिकांत के दस्ते के मिटार के पास मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर जिला पुलिस व सीआरपीएफ की 134 बटालियन की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह मिटार पुलिस पिकेट के पास बिसरांव जंगल में पहुंची, जहां उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से कैंप के कई सामान मिले हैं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली। अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई।गौरतलब है कि बिसरांव मेदिनीनगर से 62 किलोमीटर की दूरी पर मिटार पुलिस पिकट से पहले स्थित है। मुठभेड़ मिटार से दक्षिण की ओर जंगल के पास हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।