जम्मू – कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को सियार बाबा जलप्रपात पर बड़ा हादसा हुआ। जलप्रपात पर चट्टान गिरने से यहां स्नान कर रहे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हो गए। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद भट ने बताया कि घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई।
उत्तर भारत के बड़े जल प्रपातों में से एक सिआर बाबा जलप्रपात छुट्टी मनाने वाले के बीच काफी लोकप्रिय है। भट्ट ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पहाड़ी से टूटी एक चट्टान जलप्रपात पर गिरी। इससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 25 लोग जख्मी हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि चट्टान के साथ आए मलबे के नीचे ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। रियासी शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जलप्रपात सियार बाबा चिनाब नदी पर स्थित है। सौ फुट से अधिक ऊंचाई से गिर रहे पानी का विहंगम दृश्य काफी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है।