22 साल का स्कूल ड्रॉपआउट लड़का है पुलवामा सुसाइड बॉम्बर, इसके बारे में आपको जानना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

22 साल का स्कूल ड्रॉपआउट लड़का है पुलवामा सुसाइड बॉम्बर, इसके बारे में आपको जानना चाहिए

जैश-ए-मोहम्मद यानी जेएम के आतंकवादी आदिल अहमद डार जिन्होंने एक विस्फोटक से भरे वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस

जैश-ए-मोहम्मद यानी जेएम के आतंकवादी आदिल अहमद डार जिन्होंने एक विस्फोटक से भरे वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के जवानों की बस को टक्कर मार दी। गुरुवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के 37 जवानों की मौत हो गई। बता दें कि जिस लड़के ने हमला किया है वह 22 साल का था और स्कूल से ड्रॉपआउट था। आदिल अहमद डार हमले वाली जगह से सिर्फ 10 किमी दूरी पर रहता था।

640 6401550151414trgn pulwama blast

मार्च 2017 में गुंडीबाग के एक लोकल स्कूल में डार को कक्षा 12 से निकाल दिया गया था और उसके बाद वह 2018 में लापता हो गया था। उसके बाद खबरें आईं थी कि डार को लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल जैसे आतंकवादी समूह के साथ देखा गया।

349519 adil ahmad dar

यहां जाने आदिल अहमद डार के बारे में-

1. आदिल अहमद डार को 2017 मार्च में गुंडिबाद के एक स्कूल से कक्षा 12वीं से निकाल दिया गया था। इसके अलावा उसके चचेरे भाई को 2017 में ही पुलिस की मुठभेड़ में गोली गार दी थी क्योंकि वह भी एक आतंकवादी था।

2. डार 2018 में लापता हो गया था और कथित तौर पर यह खबरें आई थीं कि उसने पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ज्वॉइन कर लिया है। डार को वकास कमांडो की ड्रेस पहने हुए देखा गया था।

3. डार गुंदीबाग में ही रहता था, जो पुलवामा आतंकी हमला हुआ वहां से वह लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर रहता था और इस हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान मारे गए हैं।

pak terrrist cover 1

4. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डार सी श्रेणी का उग्रवादी था और जेएम के अलावा वह हिजबुल और लश्कर के भी सदस्या रह चुका है।

5. उग्रवादी बनने से पहले डार स्थानीय एक जॉइनरी मिल में काम करता था। उसके पिता रियाज अहमद डार गुंडीबाग में ही एक छोटी सी अपनी दुकान चलाते हैं।

6. आदिल अहमद डार को जेईएम ने इस पुलवामा आत्मघाती हमले से पहले तीसरा स्थानीय फिदायीन आतंकवादी के तौर पर शामिल किया गया था।

आदिल अहमद डार का हमले से पहले का वीडियो हुआ वायरल

इससे पहले गुरुवार को जेएम ने आदिल अहमद डार का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें दावा किया गया था कि पुलवामा जिले के लेथपोरा में आतंकवादी हमला करने से पहले उसे गोली मारी गई थी।

113103 xcukfpjbbn 1550207500

डार ने वीडिया में कहा, मेरा नाम आदिल है, मैंने एक साल पहले ही जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। एक साल के इंतजार के बाद मुझे जैश में शामिल होने का मौका मिला है…..जब तक यह वीडियो आप तक पहुंचेगा, मैं स्वर्ग में होगा…….यह कश्मीर के लोगों के लिए मेरा आखिरी संदेश है। जब डार इस वीडियो में कहा रहा था तो वह जेएम के बैनरों के सामने खड़ा था और उसके आसपास राइफल्स और घातक विस्फोटक थे।

Pulwama Terror Attack: सुबह की थी घरवालों से फ़ोन पर बात, शाम को आयी शहादत की खबर, मां-पत्नी सदमें में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।