जम्मू-कश्मीर : पुलवामा से 2 आतंकी गिरफ्तार, कुपवाड़ा में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा से 2 आतंकी गिरफ्तार, कुपवाड़ा में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और पुलिस ने गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा नाम के दो आतंकियों

जम्मू-कश्मीर के दो इलाकों में सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली। पुलवामा में सेना और पुलिस ने गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। वहीं कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।
श्रीनगर रक्षा पीआरओ ने सोमवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने 30 अक्टूबर को चक केलर में दो आतंकवादी… गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकी पुलवामा के द्रबगाम के निवासी हैं। इनके पास से जंगी सामान बरामद हुए हैं।
 कुपवाड़ा में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागुंड क्षेत्र) में सेना द्वारा एक पाकिस्तानी आतंकवादी/घुसपैठिए को मार गिराया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकी अभी पहचान नहीं हुई। 
यूरोप से संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों की खेप गिराए जाने में शामिल उसके 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था ।
आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।