पुलवामा मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का खूंखार कमांडर उमर मुश्ताक, दो पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का खूंखार कमांडर उमर मुश्ताक, दो पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकियों को मार गिराया है। इन दो आतंकियों में लश्कर का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे भी शामिल है। आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने मुश्ताक को मुठभेड़ के दौरान घेर लिया था। मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। 
पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। अभी भी तलाशी जारी है। मुश्ताक श्रीनगर में दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने उमर मुश्ताक खांडे को हिटलिस्ट में रखा था। 


आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद हुई और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी थी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।