अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जून 2025 से वनडे मैचों में एक गेंद के इस्तेमाल का नया नियम लागू करने का फैसला किया है। पहले 34 ओवर तक दोनों छोर से दो गेंदें फेंकी जाएंगी, लेकिन ओवर 35 से मैच के अंत तक केवल एक गेंद का ही उपयोग होगा। इस नियम का उद्देश्य खेल की गुणवत्ता और खिलाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ाना है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जून 2025 से क्रिकेट के नियमों में कुछ नए बदलाव लागू करने वाली है। ये नए नियम टेस्ट क्रिकेट में जून से शुरू होंगे, जबकि सभी अंतरराष्ट्रीय व्हाइट-बॉल (वनडे और टी20) मैचों में ये जुलाई से लागू होंगे।सबसे बड़ा बदलाव वनडे क्रिकेट में गेंद के इस्तेमाल को लेकर है। अभी तक वनडे मैचों में दोनों छोर से अलग-अलग दो गेंदें इस्तेमाल होती हैं, लेकिन नए नियम के मुताबिक अब एक ही गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, ओवर 1 से 34 तक दोनों छोर से दो गेंदें फेंकी जाएंगी, लेकिन ओवर 35 से मैच के अंत तक टीम को सिर्फ एक गेंद का ही इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी। इस एक गेंद को टीम खुद चुन सकेगी।
ICC ने इस बदलाव की जानकारी अपने सभी सदस्य देशों को भेज दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, “पहले 34 ओवर तक दो नई गेंदें इस्तेमाल होंगी। ओवर 34 खत्म होने के बाद, ओवर 35 से पहले फील्डिंग टीम इन दोनों गेंदों में से एक गेंद चुनकर अगले ओवरों तक दोनों छोर से उसी गेंद का इस्तेमाल करेगी। अगर मैच 25 ओवर या उससे कम का होता है, तो हर टीम को सिर्फ एक नई गेंद मिलेगी।” ICC ने ये भी बताया कि अगर मैच के दौरान गेंद बदलनी पड़ी, तो उसकी जगह उसी तरह की गेंद ली जाएगी जो बदली जाने वाली गेंद के करीब हो। जो गेंद ओवर 35 से 50 तक इस्तेमाल नहीं होगी, उसे रिप्लेसमेंट गेंद के तौर पर रखा जाएगा।
एक और बड़ा बदलाव कॉन्कशन सब्स्टीट्यूशन (सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी की जगह बदलने) नियम में आया है। अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले पांच कॉन्कशन सब्स्टीट्यूट्स नामित करने होंगे — जिनमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होंगे।
ये नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले सत्र से लागू होंगे। लेकिन जून 11 से लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले WTC फाइनल में पुराने नियम ही लागू होंगे। इस बदलाव का मकसद मैच में खेल की गुणवत्ता बनाए रखना और खिलाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ाना है। ICC की ये नई पहल क्रिकेट को और बेहतर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।