प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। वो बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। हाल में उन्हें अमेरिका के सेन फ्रैंसिको स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनके सफर और सफलता को लेकर लगातार बातें हो रही हैं। उनकी उपलब्धियों में एक सबसे सेक्सी मैन का खिताब जीतना भी शामिल हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में महानायक अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ा था। हैंडसम लुक, घुंघराले बाल, कुर्ता-पजामा का ट्रेडिशनल ड्रेसकोड हुसैन की पहचान थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 1994 में भारतीय पत्रिका जेंटलमैन ने जाकिर को सबसे सेक्सी मैन चुना था।
‘यकीन नहीं हो रहा था अमिताभ से ज्यादा वोट कैसे मिले’
जाकिर ने कहा था मैगजीन के लोग मुझसे मिलने आए और वेस्टर्न ड्रेसकोड (कोट पैंट) पहन कर मैगजीन के लिए फोटोशूट करने के लिए कहा। उनको यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे अमिताभ बच्चन से ज्यादा वोट कैसे मिल गए। बता दें, हुसैन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय थे। उन्होंने 1973 से 2007 तक बतौर संगीतकार एक्टिव रहे। इस दौरान कई प्रचलित पुरस्कार से नवाजे गए। इनमें पद्म श्री (1988), पद्म भूषण (2002), पद्म विभूषण (2023) शामिल हैं। इंटरनेशनल अवॉर्ड में जाकिर को 3 ग्रैमी अवॉर्ड मिले थे।
जाकिर के सबसे पॉपुलर 10 एल्बम
1977 में फेस-टू-फेस, 1987 में मेकिंग म्यूजिक, 1991 में प्लेनेट ड्रम, 1993 में साउंडस्केप्स, 1994 में उस्ताद अमजद अली खान एंड जाकिर हुसैन, 1995 में रिमेंबरिंग शक्ति, 1998 में साज, 2002 में दी ट्री ऑफ रिदम, 2007 में ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट, 2023 में एज वी स्पीक।
ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में बुलाया गया था अमेरिका
अमेरिका में भी जाकिर को बहुत सम्मान मिला है। 2016 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए व्हाइट हाउस में बुलाया था। जाकिर पहले इंडियन म्यूजिशियन थे, जिन्हें यह इनविटेशन मिला था। हुसैन ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। उन्होंने 1983 में ब्रिटिश फिल्म हीट एंड डस्ट से डेब्यू किया था। फिल्म में शशि कपूर भी थे। जाकिर ने 1998 की फिल्म साज में भी काम किया है। इसमें हुसैन के अपोजिट शबाना आजमी थीं।