श्योपुर : जिला मुख्यालय श्योपुर कलेक्ट्रेट के सामने मोर डूंगरी पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने गए तीन युवक अचानक पानीका बहाव बढने के चलते नदी में फंस गए। जिन्हे बाद मे पुलिस, रेस्क्यू टीम व आमजनता के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकला गया। मिली जानकारी के अनुसा शाम लगभग 5 बजे कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पिकनिक स्थल पर मोरडूंगरी पर तीन दोस्त तालीब पुत्र गनी खां,
प्रेम पुत्र मुरारी लाल सहित तीन युवक गऐ थे जिनमे दो युवक नदी के बीचों बीच स्थित पत्थर की चट्टानों पर जाकर पिकनिक मना रहे थे जबकि उनका एक साथी किनारे पर ही खा पी रहा था तभी अचानक जंगल की ओर से तेज आवाज के साथ पानी का सैलाब आया ओर अचानक आए पानी को देखकर दोनो युवक घबरा गए।
पहले से मोके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया तभी खड़े किसी युवक ने एसपी शिवपुरी सुनिल पाण्डेय को फोन कर इसकी सूचना दी। एसपी श्योपुर ने तत्काल इसकी सूचना श्योपुर एसपी डा. शिवदयाल सिंह को दी, जिसके बाद कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया, आर आई योगेन्द्र भाट्टी, एस ओ श्रीअरोरा, रामवीर सैथियां, एएसआई ब्रजराज यादव, मुकेश राजावत, विजय जादोन सहित कुछ होम गार्ड के जवान मोके पर पहुंचे जिन्हाेंने आमजनता की मदद से दोनो युवको को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।