योगी के मंत्री ने लिखी चिट्ठी, मौजूदा बंगले में होती है परेशानी, अखिलेश का खाली बंगला मुझे दिलवा दें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी के मंत्री ने लिखी चिट्ठी, मौजूदा बंगले में होती है परेशानी, अखिलेश का खाली बंगला मुझे दिलवा दें

अखिलेश ने कहा कि आपने मेरे घर की टोंटी दिखाई, क्या मुख्यमंत्री के OSD वहां पर गए थे

एक तरफ जहां यूपी में अखिलेश यादव के बंगले का विवाद हल नहीं हुआ तो वही योगी के एक मंत्री ने उस बंगले की मांग रख दी है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने 31 मई को प्रमुख सचिव सीएम को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा है, “मुझे आवास संख्या 19 गौतमपल्ली मार्ग पर मंत्री आवास आवंटित है। किंतु उक्त आवास में कैंप कार्यालय के स्टॉफ एवं आगंतुकों, आम जनता के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण काफी असुविधा होती है। पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम से जो आवास आवंटित है उन्हें खाली कराया जा रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे आवंटित आवास संख्या 19 गौतमपल्ली मंत्री आवास के स्थान पर 4 विक्रमादित्य मार्ग अथवा 5 विक्रमादित्य मार्ग आवासों में से किसी एक को आवंटित किया जाए।” जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगला खाली कर दिया था। बंगला खाली होने के बाद ही बंगले कि कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद से ही बंगले को लेकर बवाल मचा हुआ है।

हालांकि इसके बाद अखिलेश ने इस मामले में अपनी सफाई देने कि लिए अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर कहा था कि वो घर मुझे मिलने जा रहा था, इसलिए मैंने उसे अपने तरीके से बनाने का काम किया था। अखिलेश ने कहा कि आपने मेरे घर की टोंटी दिखाई, क्या मुख्यमंत्री के OSD वहां पर गए थे और उनके अलावा भी कई IAS ने वहां का दौरा किया था। अखिलेश ने कहा कि मेरे घर में मंदिर देखकर लोगों को जलन हो रही है। कुछ लोग जलन में अंधे हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि जिस समय ये घर हमें मिला था, काफी हालत ठीक नहीं थी पिछले एक-साल में मैंने काम करवाया। इसलिए मेरा था तो में ले गया।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।