अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन खान पर योगी का बुल्डोजर एक्शन, चौकी इंचार्ज-थानाध्यक्ष सस्पेंड Yogi's Bulldozer Action On Moin Khan, Accused In Ayodhya Gangrape Case, Outpost Incharge-Police Station Head Suspended
Girl in a jacket

अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन खान पर योगी का बुल्डोजर एक्शन, चौकी इंचार्ज-थानाध्यक्ष सस्पेंड

अयोध्या में नाबालिक से गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। दरअसल सपा नेता मोईन खान ने देर रात नाबालिग के परिजनो को सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सपा नेता ने रात 11:00 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को सुलह करने की धमकी दी थी। यह मामला थाना पूराकलंदर के पिपरी भरतकुंड निवासी रामसेवकदास ने दर्ज कराया है। पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है। मामले में कल रात को ही चौकी इंचार्ज-थानाध्यक्ष सस्पेंड भी किये गए हैं।

  • अयोध्या में नाबालिक से गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है
  • नाबालिग के परिजनो को सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी
  • गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन खान के बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है

आरोपी मोईन खान के बेकरी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई



गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन खान के बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने उसकी बेकरी पर बुलडोजर चला दिया है। इस मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईन खान की बेकरी पर छापा मारा है। अधिकारियों ने बेकरी में बन रहे सामानों को जब्त कर इसे जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, बेकरी को सील कर दिया गया है। बच्ची के साथ इसी बेकरी में उस पर गैंगरेप करने का आरोप लगा था। मालूम हो कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार काफी गंभीर है। योगी आदित्यनाथ ने 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अब तक सपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। योगी ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

CM योगी ने की पीड़ित के परिजनों से मुलाकात



इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम के इस भरोसे के बाद से ही मोईद खान पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आगे उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे। आरोपी सपा नेता की जमीन-जायदाद की पैमाइश शुरू हो गई है। पीड़िता की मां ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर पिछड़े वर्ग की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपी मोईन खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।