योगी के गोरखपुर में सक्रिय थे पाक आतंकी, ATS ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी के गोरखपुर में सक्रिय थे पाक आतंकी, ATS ने किया खुलासा

NULL

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने आतंकी संगठनों को फंड मुहैया कराने वाले 6 मददगारों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने गोरखपुर और आसपास जिलों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 लाख रुपये की रकम भी जब्त की। उठाए गए व्यापारियों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं जिनकी बलदेव प्लाजा एवं रेती रोड स्थित दुकानों को भी सील किया गया है। चारों से गोपनीय ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में जांच की आशंका जताई जा रही है।

बता दे कि इस छापेमारी में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एटीएस की छापेमारी अभी जारी है। बताया जा रहा है संदेह के आधार पर मध्‍य प्रदेश में भी कुछ जगहों पर छापा मारा गया है।

सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के रीवा में टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था। यहां पूछताछ और पड़ताल के बाद टेरर फंडिंग के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े पाए गए। निशानदेही पर एटीएस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और प्रतापगढ़ जिलों में छापेमारी की।

एटीएम की टीम ने गोरखपुर में मोबाइल फोन के थोक व्यापारी से जुड़ी फर्म नईम ऐंड संस के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। व्यापारी की तीन बड़ी दुकानें हैं। एटीएस ने तीनों में छापेमारी की और जांच के बाद उन्हें सील कर दिया। एटीएस के सूत्रों की मानें तो यहां छापेमारी के दौरान 50 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही एटीएस ने यहां से कई लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 6 स्वाइप मशीन, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, देसी पिस्टल और 10 कारतूस जब्त किए हैं।

इस मामले में फर्म के मालिक नईम अहमद के दो पुत्रों नसीम और बॉबी को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने खोराबार और शाहपुर इलाके से भी तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों को जांच एजेंसी गोपनीय जगह पर पूछताछ के लिए ले गई है।

ये हुए है गिरफ्तार
प्रतापगढ़ रानीगंज के संजय सरोज (31), नीरज मिश्र (25), लखनऊ गांधी ग्राम के साहिल मसीह (27), मध्य प्रदेश रीवा से शंकर सिंह, गोपालगंज बिहार के मुकेश प्रसाद (24), पडरौना कुशीनगर के मुशर्रफ अंसारी (23), आजमगढ़ के सुशील राय उर्फ अंकुर राय (25), गोरखपुर से दयानंद यादव (28), अरशद नईम (35) और नसीम अहमद (40)।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।