सरदार पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर बोले योगी , पटेल ने एक सूत्र में पिरोया भारत को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरदार पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर बोले योगी , पटेल ने एक सूत्र में पिरोया भारत को

NULL

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि भारतीय गणराज्य को एक सूत्र में पिरोने के उनके अदभुत कार्य को देश हमेशा याद रखेगा।

योगी आदित्यनाथ ने आज यहां जीपीओ पार्क में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता एवं अखण्डता को एक नई दिशा दी। उन्होंने भारतीय गणराज्य का एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया वह अविस्मरणीय है। उनके मूल्यों व आदर्शों पर चलकर ही हम एक श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशलता से न केवल 543 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराया, बल्कि जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी भारत में विलय से इन्कार करने वाली रियासतों को लौह पुरुष के अनुरूप आचरण करके भारत में मिलाने का अद्वितीय कार्य किया।

उन्होंने कहा कि यदि तत्कालीन भारत सरकार ने सरदार पटेल के अनुरूप काम किया होता तो कश्मीर की समस्या समेत वे सभी अन्य समस्याएं न होतीं, जो आज देश के लिए नासूर बन गई हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि लोग सरदार पटेल के दिखाए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश को जाति, मत, मजहब में बंटने नहीं देंगे और देश की स्वतंत्रता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए तत्पर रहेंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।