मोदी सरकार 2.0 का पहला साल ऐतिहासिक, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को किया साकार' : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार 2.0 का पहला साल ऐतिहासिक, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को किया साकार’ : CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को ऐतिहासिक करार देते हुए उपलब्धियों से

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष आज यानी 30 मई को पूरा हो गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को ऐतिहासिक करार देते हुए उपलब्धियों से लबरेज बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार किया है।
केन्द्र सरकार के पहले साल को ऐतिहासिक कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद की नासूर बने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर इतिहास रचा वहीं पहले साल में ही सदियों पुराने राम मंदिर विवाद का अंत हुआ और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबका साथ-सबका विकास का अनूठा मंत्र दिया था। केंद्र की राजग सरकार का पहला कार्यकाल दुनिया में भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने की आधारशिला के रूप में जाना जाएगा जबकि दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों के तौर पर जाना जायेगा।
उन्होने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं के लिए नई-नई योजनाये साथ लेकर आयी और इस सरकार ने सबका साथ सबका विश्वास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ नये भारत के निर्माण में सब वर्गो को एकजुट किया और सभी को साथ चलना सिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की ही दूरदर्शिता का परिणाम है कि देश कोरोना संकट की भयावह परिस्थितियों में जाने से बच सका।
कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र सरकार की रणनीति अब तक कारगर रही है। पीएम मोदी ने देश को नयी राह दिखायी है और देश के हर नागरिक को सम्मान दिया गया। सरकार की सोच गरीब मजदूर समेत समाज के सभी वर्गो के विकास के प्रति है जिसमें वह खरा भी उतरी है। मोदी सरकार की सभी योजनाये कारगर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।