योग से मिलती है मानसिक ताकत : सुमित्रा महाजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योग से मिलती है मानसिक ताकत : सुमित्रा महाजन

NULL

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि योग से उन्हें मानसिक शक्ति मिलती है औरइससे उन्हें निचले सदन के कार्यों के संचालन में मदद मिलती है।
राजधानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में उन्होंने कहा कि स्वस्थ और बेहतर भविष्य के लिए देश भर में योग के प्रसार की जरूरत है।

महाजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीययोग महोत्सव के समापन समारोह मेंबोल रही थीं।  उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को मानसिक शक्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा‘‘ इसकी जरूरत मुझे भी पड़ती है।’’

लोकसभाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मुझे यह मजबूती योग सीखकर मिली है। आप मेरी मुस्कान देख सकते हैं और हैरान हो सकते हैं कि उन्हें गुस्सा नहीं आता। मैं( योग करना) सीखती हूं । मैं वहां बैठती हूं और उसका( लोकसभा) संचालन करती हूं।’’  देश विदेश से आए प्रमुख योग विशेषज्ञों, योग प्रशिक्षकों, छात्रों और योग करने वालों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को योग की अहमियत का अहसास हुआ है। यह स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक बनकर उभरा है ।

समारोह में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाईक ने भी हिस्सा लिया।  तीन दिवसीय इस योग महोत्सव का शुभारंभ 21 मार्च को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के उद्घाटन के साथ हुआ था।  इस महोत्सव में 40 से अधिक योग संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) द्वारा आयोजित इस योग महोत्सव के दौरान कई कार्यशालाओं, व्याख्यान, वाद विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महोत्सव के दौरान कई तकनीकी सत्र आयोजित किये गये जिनमें प्रमुख योग गुरूओं ने विशेष योग तकनीक बताये। साथ ही विविध शोध पत्र प्रस्तुत किये गये और विभिन्न योग संस्थानों के योग विशेषज्ञों और छात्रों द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया।

यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों के रूप में आयोजित किया गया था। देश विदेश में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।