पटना : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि भारत ने योगा को विश्व का हिस्सा बना लिया है। विश्व में 150 से ज्यादा देशों में योगा दिवस मनाया जा रहा है। योग नन केवल व्यायाम है बल्कि इससे मानसिक तनाव मुक्त होता है। शरीर फिटनेश होता है साथ ही प्रार्थना है।
पहले जो ऋषि माने जाते थे वे अपने समय के योगी कहलाते थे। योग के माध्यम से शरीर को संतुलन बनाये रखने का काम करते थे। योगा घर में भी किया जा सकता है। कुछ ऐसे योगा भी जा यात्रा के दौरान किया जा सकता है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार, पटना मेयर सीता साहू, विधायक नीरज बबलू, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल समेत अन्य उपस्थित थे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।