यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा चंद मिनटों में सर्चिंग साइट्स में टॉप रैकिंग में पंहुचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा चंद मिनटों में सर्चिंग साइट्स में टॉप रैकिंग में पंहुचा

NULL

पश्चिमी दिल्ली, (भारत कपूर): सोशल मीडिया के प्रति लोगों की बढ़ती निर्भरता कहें या इसका हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा, सोशल मीडिया के बिना हम अधूरे से ही नजर आते हैं। वैश्वीकरण के इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल मैसेजिज चंद मिनटों में ही हम तक पहुंच जाते हैं, चाहे वे देश-दुनिया में कहीं भी क्यों न हों। बात करें यदि आज तड़के हुए यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे की तो हर फेसबुक, व्हाटसअप व सोशल मीडिया के यूजर्स को, यह वीडियो विभिन्न ग्रुपों में माध्यम से कई-कई बार मिला।

एक के बाद एक लोग इसे अपनों के बीच शेयर करते दिखे। हादसे का वीडियो इतना अधिक शेयर हुआ कि चंद मिनटों में ही इस हादसे से जुड़ी खबरें सर्चिंग साइट्स में टॉप रैकिंग में पहुंच गईं। हादसे में एक साथ कई लोग जहां लोगों का बचाने के प्रयास में जुटे थे वहीं कई लोग अपने हाथों में अपने मोबाइल को लेकर इस हादसे की वीडियो बनाने में व्यस्त थे। कैसे एक के बाद एक कारें आपस मेें टकरा रही थीं यह सब वायरल वीडियो में साफ देखने को मिल रहा था। कई लोगों ने तो इसे फेसबुक लाइव भी किया जैसे यह हादसा नही कोई शो चल रहा हो।इसकी सर्चिंग पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गूगल पर वाईएएम शब्द लिखते ही आज इस हादसे से जुड़ी सभी खबरें सामने आने लगीं जिसमें यह बात साफ थी कि यह हादसा कितने बजे हुआ, कहां हुआ और कितने लोगों की इसमें घायल होने की सूचना है।

कुछ ऐसा ही वायरल हुआ था हवाई यात्री के साथ मारपीट का वीडियो
हवाई यात्री के साथ मारपीट का वीडियो भी कुछ इसी तरह से वायरल हुआ था। चेन्नई से दिल्ली आए एक हवाई यात्री के साथ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के कर्मचारी ने हाथापाई की थी।  सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच का इंतजार करने के दौरान एयरलाइन के दो ग्राउंड स्टाफ और यात्री किस तरह एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं। शख्स और कर्मचारी के बीच बहस इस कदर बढ़ जाती है कि बात हाथापाई पर आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।