प्रणब मुखर्जी को कांग्रेसी नेता ने लिखी चिट्ठी, कहा - RSS के कार्यक्रम में जाना ठीक नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रणब मुखर्जी को कांग्रेसी नेता ने लिखी चिट्ठी, कहा – RSS के कार्यक्रम में जाना ठीक नहीं

आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है जिसको लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल तेज हो गयी

आगामी 7 जून को प्रणब मुखर्जी द्वारा आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है जिसको लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल तेज हो गयी है आपको बता दे कि कांग्रेसी नेता सीके जाफर शरीफ ने ने कहा है कि आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का उनका (प्रणब मुखर्जी) निर्णय काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी ताउम्र कांग्रेसी रहे हैं, अचानक से उनका आरएसएस के कार्यक्रम में जाना… ठीक नहीं है। वह अपनी पृष्ठभूमि नकार नहीं सकते। जाफर ने आगे कहा कि प्रणब मुखर्जी ने इस बारे में किसी को बताया नहीं और न ही भरोसे में लिया।

बताया जाता है कि इसके अलावा जाफर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर भी उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। जाफर शरीफ ने प्रणब मुखर्जी को लिखे अपने खत में कहा है कि, ‘ये सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम का हिस्सा बनने नागपुर में उनके मुख्यालय जा रहे हैं। मुझे ये समझ में नहीं आ रहा कि आपने आखिर किस मजबूरी के चलते ये फैसला किया है।’

वही , पश्विम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फैसले पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह इस निर्णय को भगवा संगठन के खिलाफ मुखर्जी की पिछली टिप्पणियों से नहीं जोड़ पा रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि मेरा सवाल है कि क्या उन्हें (मुखर्जी को) लगता है कि आरएसएस के खिलाफ उनके पूर्व के बयान गलत थे … हमें आज भी याद है कि वरिष्ठ नेता के रूप में प्रणब मुखर्जी ने किस तरह से आरएसएस की आलोचना करते हुए उसे सांप्रदायिक और विभाजनकारी संगठन बताया था।

मुखर्जी को सात जून को नागपुर में संगठन के मुख्यालय में आयोजित होने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर (संघ शिक्षा वर्ग) के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

आएसएस के एक पदाधिकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्र्रपति ने संघ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
चौधरी ने कहा कि नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के प्रणब मुखर्जी के फैसले को सुनकर मैं हैरान हूं। अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह मुझे भी यह जानकार ताज्जुब हुआ।

उन्होंने कहा कि हालांकि मुखर्जी ना तो अब राष्ट्रपति हैं और ना ही कांग्रेस नेता। ऐसे में वह किसी तरह का निर्णय करने के लिए स्वतंत्र हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।