समन्वित प्रयासों से कार्य शीघ्र हो : कलेक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समन्वित प्रयासों से कार्य शीघ्र हो : कलेक्टर

NULL

विदिशा : विदिशा कलैक्टर अनिल सुचारी ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित होकर समिति के सदस्यगणों को शासन की नवीन योजनाओं की विस्तृत जानकारी स्वंय दी। योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है।

मुख्यमंत्री जी द्वारा असंगठित श्रमिको के पंजीयन हेतु प्रारंभ की गई योजना की विस्तृत जानकारी कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत के सदस्यों को दी गई। उन्होंने कहा कि नवीन योजना का क्रियान्वयन जिले में शुरू हो गया है अब तक एक लाख 68 हजार 600 असंगठित मजदूरों का पंजीयन जिले में कराया जा चुका है। असंगठित श्रमिकों का पंजीयन के लिए जो पात्रता निर्धारित की गई है उसमें मुख्य रूप से आयकर दाता नही होना चाहिए। आवेदक के पास एक हेक्टेयर से अधिक भूमि से अधिक नही होना चाहिए।

सरकारी या निजी नौकरी अथवा ऐसे नियोजन में कार्यरत नही होना चाहिए जिसमें सामाजिक सुरक्षा हितलाभ यथा भविष्यनिधि आदि प्राप्त हो रही है।

असंगठित श्रमिक कौन  तदानुसार कृषि मजदूर, लघु एवं सीमांत कृषक, घरेलू श्रमिक, फेरी लगाने वाले, दुग्ध श्रमिक मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोड़ने वाले, पक्की इंर्ट बनाने वाले, गोदामों में काम करने वालेपावरलूम, रंगाई-छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमडे़ की वस्तुएं और जूते बनाने वाले, आटो रिक्शा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मिलों में काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार,

बढई फर्नीचर तथा माचिस एवं आतिशबाजी उद्योग में लगे श्रमिक, गृह उद्योग में नियोजित श्रमिकों का पंजीयन सात अप्रैल तक किया जाएगा। इसके लिए निकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जनपदो के सीईओ एवं निकायों के अधिकारियों से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।