पुरुषों से ज्यादा परिश्रमी हैं महिलाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरुषों से ज्यादा परिश्रमी हैं महिलाएं

NULL

शिवपुरी : ग्रामराजा की मुढेंरी में आयोजित नाबार्ड की एल.ई.डी.पी परियोजना के शुभारंभ अवसर पर मध्यॉचल ग्रामीणबैक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चौहान ने कहा कि संस्था जतन उजाला सेवा संस्था ने 150 महिलाओं का चयन नाबार्ड की एल.ई.डी.पी. परियोजना के अंतर्गत किया है और इनके सयुक्त देता समूह बनायें है इनको मध्यॉचल ग्रामीण बैंक से जोडा जायेगा और उतकृष्ट कार्य के लिये संम्मानित भी किया जाएगा।

साथ ही बताया कि बैंक से हमेशा अपने संबंध अच्छे बनाये रखें। उप संचालक कृषिआर.एस शाक्यबार ने कहा कि कृषि को लाभ का धंदा बनाने में यह अनूठा प्रयास है महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और कृषि के क्षेत्र में यह पुरूषों सेज्यादा काम करती है कृषि विभाग हमेशा से कृषकों के साथ रहा है और आगे भी रहेगा हम हमेशा आपके साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप 150 है और इसकी संख्या बढ़ती रहना चाहिये और साथ ही कृषि विभागकी अन्य महत्वकाक्षी योजनायों पर भी चर्चा की।

डी.डी.एम. नाबार्ड जिला शिवपुरी ने कहा कि इस परियोजना का संचालन जतन उजाला सेवा संस्था शिवपुरी कर रही है जिन 150 बहनों को इसपरियोजना के तहत जोडा गया है जिनको प्रोपर ट्रेनिंग दी जायेगी और इन को उपलब्ध कराकर बकरी पालन से जोडा जायेगा साथ ही उनको एक्सपोजर विजिट पर भी ले जाया जायेगा।संस्था पूरी ट्रेनिंग से लेकर रख रखाव वअन्य गतिविधियों तक पूरे एक वर्ष तक पूरा पूरा सहयोग करेंगी परन्तु आपसे यह अपेक्षा की जाती हे कि आप लोग बकरी पालन के अपने काम को येसा बढायेें कि लोग आपकेबकरी पालन से सीखने आये।

बी.डी. गुप्ता मध्यांचल ग्रामीण बैक प्रधान कार्यालय सागरने कहा कि महिलाओं के इस प्रयास का में तह दिल से सम्मान करता हूॅ और ये मेंउम्मीद करता हॅू कि ये कदम अव रूकना नही चहिये लगातार प्रगति की और अग्रसर हो और बैंक हमेशा आपके साथ है और रहेगा।

महेश शर्मा लीड बैंक ऑफीसर भारतीय स्टेट बैंकशिवपुरी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह अपने आप में वह तागत है कि असंभव को संभवबनादें और आपकी संख्या तो 150 है मुझे उम्मीदही नही पूरा बिस्वास है कि आप सभी की सफला जरूर मिलेगी आर.सी महावले सेवा निबृतअधिकारी पशुपालन विभाग शिवपुरी ने बताया कि अभी तक का मेरा 40 साल का अनुभव रहा है कि बकरी पालन एक येसाव्यावसाय है जिसमें एक वर्ष के अन्दर ही अपनी रकम को दुगना कर सकते है यह चलता फिरता ऐ.टी.एम. है जिसका उपयोग आप कभी भी कर सकते है।

दीपेन्द्र सिंह पूर्व सरपंचग्राम पंचायत मुढेंरी ने बताया कि इस परियोजना से महिलाओं और उनके परिवार कीआर्थिक स्थ्तिी सुधरेगी और स्वयं अपना रोजगार स्थापित कर पायेगी। संस्था जतन उजलासेवा संस्था से अशोक शर्मा राहुल सिकरवार प्रदीप शर्मा, ऋषि कुमार गोलू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।