अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना मोदी सरकार के साथ, अमित शाह ने की ठाकरे से फ़ोन पर बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना मोदी सरकार के साथ, अमित शाह ने की ठाकरे से फ़ोन पर बात

NULL

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार शुक्रवार को पहले अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना करेगी। ऐसे में हर पार्टी की नजर वोटिंग पर टिकी हुई है। सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर जहां विपक्ष एक ओर लामबंद होता दिख रहा है तो वहीं बीजेपी के सहयोगी दलों पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं। बीजेपी के खिलाफ लामबंद रहने वाले उद्दव ठाकरे ने अविश्वास प्रस्ताव में मोदी सरकार के समर्थन में वोटिंग करने का फैसला लिया है। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष अमित शाह को फोन किया, जिसके बाद ठाकरे का यह फैसला आया है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अड़ी टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है।

2019 से ठीक पहले विपक्ष को अपनी ताकत दिखाने का यह बड़ा मौका दिख रहा है।  लेकिन अब शिवसेना के मोदी सरकार को समर्थन के फैसले से विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। 545 सदस्यों वाली लोकसभा में मौजूदा समय में 535 सांसद हैं।  यानी बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए महज 267 सांसद चाहिए।  लोकसभा अध्यक्ष को हटाकर बीजेपी के पास अभी 273 सदस्य हैं।  इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों में शिवसेना के 18, एलजेपी के 6, अकाली दल के 4, आरएलएसपी के 3, जेडीयू के 2, अपना दल के 2 अन्य के 6 सदस्य हैं।  इस तरह से कुल संख्या 314 पहुंच रही है।  ऐसे में बीजेपी को अविश्वास प्रस्ताव को गिराने और सरकार को बचाने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली। अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा की तरह है।

लोकसभा में फिलहाल बीजेपी के पास अकेले 273 सांसद हैं, जबकि बहुमत के लिए उसे 272 सांसदों का आंकड़ा चाहिए।  ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से एक सदस्य ज्यादा है।  लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी के कई सांसद बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं।  इनमें शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और सावित्री बाई फुले शामिल हैं। ऐसे में तीन सीटें कम कर दी जाएं तो बीजेपी के पास 270 का आंकड़ा बचता है, जबकि उसे बहुमत के लिए सिर्फ 267 वोट चाहिए।  मतलब मोदी सरकार को अविश्वाआस प्रस्ताुव गिराने के लिए सहयोगियों की भी जरूरत नहीं है। विपक्षी दलों की बात करें तो मौजूदा समय में लोकसभा में सबसे ज्याीदा 48 सीटें कांग्रेस के पास हैं।

अविश्वा स प्रस्तालव लाने वाली टीडीपी के पास 16 सीटें हैं, जबकि जेडीएस के 1, एनसीपी के 7, आरजेडी के 4, टीएमसी के 34, सीपीआईएम के 9, सपा के 7 सदस्य हैं।  इसके अलावा आम आदमी के 4, टीआरएस के 11, वाईएसआर कांग्रेस के 4,एयूडीएफ के 3 और बीजेडी के 20 सदस्य हैं।  इन्हें मिला लेते हैं फिर भी 268 के आंकड़े को छू नहीं पा रहे हैं।  इस तरह साफ है कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव का औंधे मुंह गिरना तय है। अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बहस और वोटिंग से दूर रहने का ऐलान कर दिया है।  सांसद के इस रवैये के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायक ने अपने सभी सांसदों को एक पत्र लिखा है।  पत्र में नायडू ने सभी अपने सांसदों से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में उपस्थित रहने और वोटिंग करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।