अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के साथ ही NDA सरकार ने 72 साल पुराना मुद्दा निपटाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के साथ ही NDA सरकार ने 72 साल पुराना मुद्दा निपटाया

राजग सरकार ने “अपने दृढ़ संकल्प’’ के साथ अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर एक ऐसा

राजग सरकार ने “अपने दृढ़ संकल्प’’ के साथ अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर एक ऐसा मुद्दा सुलझा लिया है जिससे पिछले 72 सालों से देश परेशान था। भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को यहां यह बात कही। 
तेलंगाना के करीमनगर में अनुच्छेद 370 पर हुई बैठक में उन्होंने कहा, “इस सरकार के संकल्प की वजह से नासूर बन चुकी 72 साल पुरानी समस्या को 72 घंटों में खत्म कर दिया गया। 
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी अनुच्छेद 370 के प्रावधान लागू होते अगर सरदार पटेल की जगह नेहरु ने पूर्ववर्ती हैदराबाद निजाम के राज्य के भारतीय संघ के साथ विलय के मुद्दे को संभाला होता। 
उन्होंने कहा, “अगर सरदार पटेल की जगह जवाहरलाल नेहरु जी ने इस मुद्दे को देखा होता तो (अनुच्छेद) 370 तेलंगाना में भी लागू होता। आप 70 साल पहले इतने भयंकर खतरे से बच गए।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।