झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरूवार को आम चुनावों में प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को बधाई दी है और अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि संथाल के अपने गढ़ में अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन की हार का बदला वह आगामी विधानसभा चुनावों में संथाल की सभी 18 सीटें जीतकर लेगी।
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजग को अपना मत दिया है उसका उनकी पार्टी सम्मान करती है और जनादेश को स्वीकार करती है।
सुप्रियो ने कहा, ‘‘झारखंड में यूपीए गठबंधन की हार को स्वीकार करते हुए हम यह मानते हैं कि झारखंड के मतदाताओं ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में मत व्यक्त किए हैं, लेकिन आगामी दिनों में राज्यहित में उनका जनादेश झामुमो के प्रति सकारात्मक रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि दुमका सीट से पार्टी अध्यक्ष दिशोम गुरू शिबू सोरेन की राजनीतिक पराजय को पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी प्रतिष्ठा एवं स्वाभिमान के साथ जोड़कर स्वीकार करता है और उसने प्रण लिया है कि इस राजनैतिक पराजय का बदला आगामी विधानसभा चुनाव में संथाल परगना की सभी 18 सीटों पर जीत के साथ लेगा।