क्या पाक मंत्री का दावा होगा सच, आज PM मोदी की लगातार 4 बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या पाक मंत्री का दावा होगा सच, आज PM मोदी की लगातार 4 बैठक

क्या सच साबित होगा पाक मंत्री का दावा, PM मोदी की चार बैठकें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई है। रक्षा मंत्री, CDS और सुरक्षा सलाहकार की उपस्थिति में पीएम ने तगड़े एक्शन की हामी भरी। आज फिर पीएम मोदी की चार बैठकें हो सकती हैं, जिससे पाक मंत्री का दावा सच साबित हो सकता है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई, जिसमें तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी गई है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहें। इस बड़े बैठक में पीएम मोदी ने तगड़े एक्शन को लेकर हामी भर दी है। जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि सेना अपने हिसाब से कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकती है। इस बीच आज बुधवार को फिर पीएम मोदी लगातार 4 बैठक ले सकते हैं और पाक सूचना मंत्री का दावा सच हो सकता है।

baithk

कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ आज सुरक्षा समिति CCS की भी मीटिंग होनी है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी केवल सुरक्षा मामलों में केबिनेट समिति CSS की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई थी।

11 बजे बैठक

आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। कैबिनेट बैठक से पहले CCS, CCPA और CCEA की बैठक हो चुकी है। वैसे तो कल सुबह तक पाकिस्तानी सेना सिर्फ़ नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उसने जम्मू के परागवाल सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन करके हालात और बिगाड़ दिए हैं: रक्षा सूत्र

भारत 24 से 36 घंटे में हमला करने वाला है! Pak मंत्री के दावे से पड़ोसी मुल्क में हाहाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।