रन्नौद के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे: मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रन्नौद के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे: मुख्यमंत्री

NULL

शिवपुरी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिसमें सरकार द्वारा गरीब एजेंडा निर्धारित कर पृथक-पृथक योजनाओं में जनता को लाभ दिया जा रहा है। इसी दिशा में रन्नौद क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोंड़ेेगे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 60 साल के इतिहास में कांग्रेस ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं चलाई। लेकिन मैं जनता के लिए सरकार के खजाने को खोल रहा हूं तो उन्हें दर्द हो रहा है।

वे आज जिले के कोलारस क्षेत्र के रन्नौद में विकास यात्रा सह अत्योदय मेला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के रन्नौद में 143 करोड 86 लाख से अधिक के 118 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया । इस मौके पर 47 हजार 852 हितग्राहियों को 56 करोड 32 लाख की सहायता उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रन्नौद क्षेत्र के विकास की गति धीमी नहीं पड़ने दी जाएगी।

विकास के पथ पर रन्नौद एवं कोलारस क्षेत्र निरंतर आगे बढे, इसके लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने कहा कि गरीबों का बिजली बिल फिक्स किया जा रहा है। साथ ही घरेलू बिजली की सुविधा के अन्तर्गत विद्युत बिल की फ्लेट रेट 1400 रुपए निर्धारित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सौभाग्यवती योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत कोई भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा। उन्होंने कहाकि रन्नौद क्षेत्र के तीन गांवो में बिद्युत उपकेन्द्र खोलने की मांग रखी गई है।

इन गांवो में विद्युत उपकेन्द्र खोले जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के कुटवारा में इन्टरमीडियट स्कूल खोला जाएगा। इसी प्रकार रन्नौद को तहसील का दर्जा और कॉलेज की सुविधा दी जाएगी। रन्नौद को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत इस क्षेत्र की गरीब बहनो को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जा रहे है। साथ ही सहरिया महिलाओं को एक हजार रुपए नगद देने का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी योजनाओं को गिनाते समय बीच-बीच में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते रहे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।